Chakradharpur Blood Donation (प्रकाश कुमार गुप्ता): अमित मुखी को जैसे ही पता चला कि चक्रधरपुर में 2 मरीज है जिन्हें आपातकालीन स्थिति में A+ एवं 0+ रक्त की जरूरत है। जिनकी हेमोग्लोबिन 5.0 एवं 7.50 है।
आपातकालीन स्थिति को देखते हुए डोनेट ब्लड के संस्थापक सदस्य अमित मुखी ने संतोष मुखी से संपर्क स्थापित किए तत्पश्चात संतोष ने रक्त की जरुरत एवं आपातकालीन स्थिति को देखते हुए किशन सिंकू(0+) से ब्लड डोनेट करने की बात कही।
तत्पश्चात अमित व किशन दोनों निजी वहन से शाम में ब्लड बैंक चाईबासा जा पहुँचे एवं रक्तदान किए। रक्त को ब्लड बैंक से ला कर मरीज तक पहुंचाई एवं मरीज से मिल कर उनके लिए दुआ किए।
डोनेट ब्लड टीम अमित व किशन के इस महान कार्य को सलाम करती है एवं अमित व किशन जी के लिए दुआ करती है कि वो हमेशा स्वस्थ रहें खुश रहें।
Chakradharpur Blood Donation : आपातकालीन स्थिति में डोनेट ब्लड के संस्थापक सदस्य अमित मुखी ने किया रक्तदान
Leave a review
Leave a review