Dumbisai Underpass Lighting Issue (प्रकाश कुमार गुप्ता) : चाईबासा शहर स्थित दुम्बीसाई साईं रेल फाटक को बंद किए जाने के बाद आम नागरिकों के आवागमन के लिए रेलवे विभाग द्वारा दुम्बीसाई से बंधपाड़ा तक अंडरपास के जरिए वैकल्पिक सड़क का निर्माण किया गया है। इस मार्ग से प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग आना-जाना करते हैं। परंतु सड़क पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था न होने के कारण रात्रिकालीन समय में आमजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे सुरक्षा संबंधी गंभीर खतरे उत्पन्न हो रहे हैं।
इस जनसमस्या को लेकर भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा जाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री हेमन्त कुमार केशरी ने डीआरएम चक्रधरपुर से दूरभाष पर वार्ता कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। डीआरएम ने आश्वासन दिया है कि जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस दिशा में शीघ्र आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
श्री केशरी ने मांग की है कि रेलवे विभाग द्वारा निर्मित इस वैकल्पिक मार्ग पर दोनों ओर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था कराई जाए, ताकि नागरिकों को रात्रि के समय भी सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित हो सके। उन्होंने बताया कि इस मांग का समर्थन दुम्बीसाई मौजा के मानकी साहब द्वारा भी किया गया है, जिन्होंने श्री केशरी के माध्यम से यह निवेदन डीआरएम तक पहुंचाया।
उन्होंने कहा कि जनहित से जुड़ी यह मांग बेहद जरूरी है, क्योंकि यह मार्ग अब प्रमुख संपर्क मार्ग के रूप में उपयोग में आ रहा है। यदि शीघ्र प्रकाश व्यवस्था नहीं की गई, तो दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहेगी।
भाजपा नेता हेमन्त केशरी ने रेलवे प्रशासन से आग्रह किया है कि वे जनता की सुविधा और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए इस कार्य को शीघ्र अंजाम दें।