Ichagarh illegal sand – सरायकेला-खरसावां जिला के जिला खनन पदाधिकारी का टीम द्वारा लगातार अवैध बालू के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। अवैध बालू का परिवहन के खिलाफ लगातार धर पकड़ के बावजूद भी बालू माफिया सड़क के अगल बगल निगरानी कर सैकड़ों ट्रैक्टर द्वारा बालू का अवैध धंधा किया जा रहा है। बालू माफियाओं द्वारा प्रशासन को चुनौती देते हुए अंचल कार्यालय ईचागढ़ व ईचागढ़ थाना के आगे से सैकड़ों ट्रैक्टर से अवैध बालू का परिवहन किया जा रहा है। वहीं ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के सिल्ली रांगामाटी सड़क पर झाड़ुआ गांव के पास खनन विभाग के टीम द्वारा चार बालू लदे ट्रैक्टर को जप्त कर लिया गया।
चालक मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि छापेमारी टीम द्वारा बालू लदे ट्रैक्टरों को रोकते ही कुछ ट्रैक्टर भाग गया। खनन निरीक्षक समीर कुमार ओझा के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया। ट्रैक्टर से जारगोडीह बालू घाट से बालू लेकर जा रहा था, जहां झाड़ूंआ के पास चार बालू लदे ट्रैक्टर को जप्त कर ईचागढ़ थाना ले जाया गया। ट्रैक्टर जप्त होने से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया। खनन निरीक्षक ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चारों ट्रैक्टर को जप्त कर आगे की कार्रवाई किया जा रहा है।