Gayatri Parivar Shantikunj (Jagdish Sao) : अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार से आए ज्योति कलश रथ राजनगर प्रखंड यात्रा समाप्ति के पश्चात सरायकेला प्रखंड क्षेत्र में ज्योति कलश रथ यात्रा प्रारंभ हुई। सरायकेला प्रखंड में सोमवार को पहला दिन तितिरबिला स्कूल परिसर से ज्योति कलश रथ यात्रा प्रारंभ किया गया।
इसके बाद ज्योति कलश यात्रा कालापाथर गांव पहुंची जहां गांव में प्रवेश के साथ भजन संकीर्तन से ज्योति कलश रथ का स्वागत किया गया। इसके बाद नुंआगांव में अन्नपूर्णा शिव मंदिर में ज्योति कलश यात्रा का आगमन हुआ। तबलापुर गांव में शाम के समय दीप यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। बताया गया कि अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार से ज्योति कलश रथ का भ्रमण पूरे भारतवर्ष में हो रहा है।
इस दौरान सरायकेला में कार्यकर्ता महेंद्रनाथ महतो, संजीव कुमार गोप तथा संजीत महतो के अलावे गायत्री परिवार ट्रस्ट सरायकेला के राजेश कुमार साहू, मुख्य ट्रस्टी शंभू नाथ अग्रवाल, भारतीय संस्कृत ज्ञान परीक्षा के संयोजक त्रिलोचन महतो, प्रखंड संयोजक अरुण कुमार साहू, प्रखंड उपसंयोजक केशव महतो श्रद्धालु शामिल हुए।