Saraswati Puja Saraikela (Jagdish Sao) – सरायकेला स्थित बालक मध्य विद्यालय में आज विद्या एवं बुद्धि की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक गण मिलकर किया। पंडित अनिल कुमार मिश्रा विधिवत मंत्रोच्चार के बीच माता शारदे का आह्वान करते हुए सभी छात्र-छात्राओं , शिक्षक शिक्षिकाएं की उपस्थिति में पूजा अर्चना की गई इस दौरान पुष्पांजलि एवं आरती का भी आयोजन किया गया तत्पश्चात बच्चों का प्रसाद वितरण किया गया ।
उसके बाद विद्यालय के सभी छात्र-छात्रा डीजे बाजे के गानों में नाचते हुए देखे गए छात्राओं में शिक्षक शिक्षिकाओं में काफी हर्ष उल्लास का माहौल था । मौके पर पूर्व शिक्षिकाएं शांति मटिया, मुक्ता लामाय, हरपाल कौर एवं शिक्षा समिति के सदस्य गण भी उपस्थित रहे।