Ichagarh Kasturba Gandhi School – ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक सविता महतो ने विधानसभा के पटल पर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय ईचागढ़ में यथाशीघ्र भवन निर्माण कराने का मामला उठाया। उन्होंने विधानसभा में मांग किया कि ईचागढ प्रखंड में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं को भवन के अभाव में मध्य विद्यालय टिकर में पढ़ाई करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
छात्राओं को विद्यालय परिसर से बाहर कक्षा के लिए आना जाना सुरक्षा के दृष्टिकोण से काफी असुरक्षित हैं।भवन न होने के कारण नए नामांकन भी बाधित हो रहे हैं। विधानसभा में सरकार से मांग किया है कि छात्राओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए विद्यालय भवन का निर्माण अतिशीघ्र कराया जाए। ताकि छात्राओं को विद्यालय से बाहर कक्षा के लिए जाना नही पड़े । उक्त विषय की जानकारी विधायक के आप्त सचिव काबलु महतो ने दिया।