14 लाख रुपये कि लागत से ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए कराया 10 पानी टैंकर उपलब्ध
Ichagarh MLA Sabita Mahato water tankers distribution : ईचागढ़ के विधायक सविता महतो नें सोमवार को चांडिल प्रखंड क्षेत्र के भुईयाडीह में विधायक निधी से कपाली नप समेत चारो प्रखंड चांडिल, कुकड़ू, नीमडीह व ईचागढ़ में 10 पानी टैंकर का वितरण किया। इस दौरान विधायक सविता महतो नें पानी आपूर्ति टैंकर का विधिवत फीता काटकर व नारियल फोड़कर उद्घाटन किए। इस दौरान विधायक नें कहा ईचागढ़ के जनता के मांग पर करीब 14 लाख रुपये कि लागत से विधानसभा क्षेत्र के लिए 10 पानी टैंकर उपलब्ध कराया गया।

उन्होंने कहा अभी चांडिल, नीमडीह, ईचागढ़ व कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के साथ कपाली नगर परिषद क्षेत्र में दो दो पानी टैंकर उपलब्ध कराया गया। विधायक ने कहा पानी टैंकर निशुल्क लोगों के सेवा के लिए होगा। इस अवसर पर जिप सदस्य पिंकी लायेक, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मामा गुरुचरण किस्कु, चारुचांद किस्कु, झामुमो नेता कार्तिक महतो, झामुमो नेता ओम प्रकाश लायेक, काबलु महतो, सुधीर किस्कु, मनमन सिंह, दिलीप महतो, सरवर आलम, मो अरशद, मो नौशाद, अरूण टुडू, कृष्णा किशोर महतो, हरिदास महतो, नीताई उरांव, इंद्रजीत महतो, मंत्री महतो, बैद्यनाथ टुडू, बिशाल गोप, राहुल वर्मा, मिलन तंतुवाई समेत काफी संख्या में पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित थे।
JOIN AKM NEWS WHATSAPP GROUP – CLICK HERE