Jamshedpur : Tata Motors के जमशेदपुर प्लांट में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। कंपनी ने 28 दिसंबर से लेकर 1 जनवरी तक पूरे प्लांट के लिए छुट्टी घोषित कर दी है। इसके साथ ही व्हीकल फैक्ट्री और व्हीकल प्रीपरेशन एंड डिस्पैच (फाइनल) विभाग में काम करने वाले कर्मियों को 2 जनवरी तक की अतिरिक्त छुट्टी का तोहफा मिला है।
ब्लॉक क्लोजर के चलते बंद रहेगा प्लांट
कंपनी ने बताया कि 28, 30, और 31 दिसंबर को ब्लॉक क्लोजर रहेगा। 29 दिसंबर को रविवार के चलते साप्ताहिक अवकाश रहेगा। ब्लॉक क्लोजर का निर्णय तब लिया जाता है जब कंपनी का उत्पादन मांग कम होती है। यूनियन और प्रबंधन के समझौते के तहत टाटा मोटर्स एक वित्तीय वर्ष में 54 ब्लॉक क्लोजर ले सकती है।
कर्मचारियों के वेतन पर नहीं होगा असर
ब्लॉक क्लोजर के दौरान स्थायी कर्मचारियों को पूरा वेतन दिया जाएगा। हालांकि, इन छुट्टियों को कर्मचारियों की लीव बैंक से समायोजित किया जाएगा। पुराने कर्मचारियों के पास पर्याप्त छुट्टियां होती हैं, जिससे उन्हें कोई नुकसान नहीं होता, लेकिन नए कर्मचारियों की छुट्टियां कम होने से उनके वेतन में कटौती की संभावना रहती है।
फर्स्ट जनवरी को भी बंद रहेगा प्लांट
कंपनी ने एक अन्य सर्कुलर में बताया कि 1 जनवरी को भी पूरा प्लांट बंद रहेगा। इसका कारण बिजनेस रिक्वायरमेंट कम होना बताया गया है। इस छुट्टी के बदले कर्मचारियों से भविष्य में एक अतिरिक्त दिन काम कराया जा सकता है।
व्हीकल फैक्ट्री में 2 जनवरी तक छुट्टी
व्हीकल फैक्ट्री और व्हीकल प्रीपरेशन एंड डिस्पैच (फाइनल) विभाग के कर्मियों को 2 जनवरी तक छुट्टी दी गई है। हालांकि, अन्य विभागों के कर्मचारियों को 2 जनवरी को अपनी शिफ्ट में रिपोर्ट करना होगा।
टाटा मोटर्स के इस निर्णय से कर्मचारियों में खुशी की लहर है। इस लंबे अवकाश से कर्मचारी अपने परिवार और मित्रों के साथ नए साल का जश्न मनाने की तैयारी कर रहे हैं।