Chaibasa Sarhul Celebration (प्रकाश कुमार गुप्ता) : सरहुल पर्व के अवसर पर पोस्ट ऑफिस चौक, चाईबासा में सरहुल पर्व सेवा समिति द्वारा एक भव्य आयोजन किया गया, जिसमें शोभा यात्रा के अभिनंदन एवं स्वागत के लिए विशेष स्टॉल लगाया गया। इस स्टॉल के माध्यम से पर्व में सम्मिलित होने वाले सभी श्रद्धालुओं तथा शोभा यात्रा में शामिल माताओं, बहनों, भाइयों को ताजगी देने के लिए शरबत, पानी, आइसक्रीम, चॉकलेट, बिस्किट और टाटा ग्लूकोज पानी का वितरण किया गया।
इस अवसर पर शोभा यात्रा का नेतृत्व कर रहे विभिन्न अखाड़ा प्रमुखों और उनके नेतृत्व कर्ताओं का सम्मान समाजसेवी श्री रमेश खिरवाल एवं पूर्व मंत्री श्री बड़कुँवर गागराई के द्वारा किया गया। समाजसेवियों के इस पहल ने श्रद्धालुओं को खास अनुभव दिया।

कार्यक्रम का संचालन प्रताप कटियार महतो द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राकेश पोद्दार, दिलीप साव, रोहित दास, रविशंकर विश्वकर्मा, पप्पू पांडे, चंद्रमोहन तियु, जयकिशन विरूली, अनूप प्रसाद, मणिकांत पोद्दार, रवि शर्मा, प्रशांत दोदराजका, विकास आनंद, रितेश कुमार, पिंटू, राजेश खंडेलवाल, पवन शर्मा, रामानुज शर्मा, अजय मोहता, विवेक सिंह, चंदन पांडे, सुजीत विश्वकर्मा, अशोक मोहंती, जगदीश निषाद, शिवा बजाज, केशव प्रसाद, मृदुल निषाद, रूप दास, हेमंती विश्वकर्मा, संजय राम, तुरी रमेश प्रमाणिक समेत कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित हुए।
यह कार्यक्रम न केवल धार्मिक उत्सव के रूप में मनाया गया, बल्कि समाजिक एकता और सहयोग की मिसाल पेश करता हुआ एक महत्वपूर्ण संदेश भी दिया।