Kickboxing Championship India 2025 : दिल्ली के केडी जाधव इनडोर स्टेडियम के इंदिरा गांधी खेल कॉम्प्लेक्स में फरवरी एक से पांच तारीख तक आयोजित होने वाले वाको इंडिया इंटरनेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप टूर्नामेंट में ओड़िशा के टिम ने तीसरा स्थान हासिल कर कुल 71 पदक हासिल की है। ओड़िशा किक बॉक्सिंग टीम के खिलाड़ियों ने 24 स्वर्ण,22 सिल्वर एवं 25 ब्रोंज पदक हासिल की है।
इन खिलाड़ियों में सुंदरगढ़ किक बॉक्सिंग संगठन के दो खिलाड़ियों ने 6 पदक हासिल किए है। टीम के प्रतीक कुमार राय ने (-79) केजी इवेंट में दो सिल्वर एवं एक ब्रोंज और के मुकेश ने (-42) केजी इवेंट में दो सिल्वर एवं एक ब्रोंज पदक हासिल किए है। इस टीम में संजीव खेस रिंग रेफरी,रबिंद्र कुमार सिंह रिंग रेफरी एवं विचित्र नारायण जेना तातामी रेफरी के लिए भाग लिए थे।
संगठन के सचिव तथा मुख्य कोच विचित्र नारायण जेना ने खिलाड़ियों के उपलब्धि पर हर्ष जताते हुए कहा कि टिम के खिलाड़ी आगामी चैंपियनशिप में इससे भी बेहतर परिणाम हासिल करने का कोशिश करेंगे। उन्होंने ओड़िशा खेल विभाग एवं सुंदरगढ़ डीएसओ टीम के खिलाड़ियों को सहायता प्रदान करने के लिए धन्यवाद अर्पण किए है।