illegal gambling in Odisha : ओड़िशा राज्य के सुंदरगढ़ जिले के भालूलता सीमांत पर बसे सागजोड़ी गांव में मुर्गा पाड़ा और हब्बा डब्बा का खेल बंद होने का नाम ही नहीं ले रहा है। झारखंड पश्चिम सिंहभूम जिले के जराईकेला थाना क्षेत्र के सागजोड़ी गांव में पिछले कुछ महीनो से बदस्तूर हब्बा डब्बा जैसे जुआ का खेल खुलेआम चल रहा है। कुछ असामाजिक तत्व के लोग मुर्गा पाड़ा के आड़ में गांव में खुलेआम हब्बा डब्बा का खेल जारी रखा है।
हफ्ते में दो से तीन दिनो तक नियमित रूप से यहां जुआ खेला जा रहा है। इस जुआ के अड्डे पर अवैध शराब की भी खूब बिक्री हो रही है। ऐसे में गांव के युवा वर्ग अपनी मेहनत की कमाई को जुआ और शराब पर ही उड़ा रहे है। सबकुछ खुलेआम होने के बाबजूद भी इस अवैध कारोबार पर जराईकेला पुलिस कोई कारवाई नहीं कर रहे है।
जिस कारण आदिवासी तथा नक्सल प्रभावित क्षेत्र में हब्बा डब्बा जैसे जुआ तेजी से फलफूल रहा है। स्थानीय ग्रामीणों ने इस जुआ को बंद करने के लिए चाईबासा एसपी से गुहार लगाई है। इस विषय पर मनोहरपुर डीएसपी जयदीप लकड़ा को पूछने पर उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले हब्बा डब्बा होने की शिकायत मिली थी तब कारवाई की गई थी। अगर फिर से ऐसा हो रहा है तो आगे भी कारवाई की जाएगी।