Lal Bahadur Shastri Death Anniversary Tribute (प्रकाश कुमार गुप्ता) : भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि शनिवार को कांग्रेस भवन , चाईबासा में मनाई गई। कांग्रेसियों ने कांग्रेस भवन में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धापूर्वक उन्हें याद किया । उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास ने कहा कि शास्त्री जी ऐसे सितारे थे, जिनके चले जाने के बाद भी उनकी यादें आज भी सबके दिल में है। एक मध्यम वर्गीय शिक्षक परिवार में जन्म लेकर भी अपनी प्रतिभा से देश के प्रधानमंत्री बन अपनी अमिट छाप छोडी़।
अपने सादगी के लिए वे हमेशा याद किए जाएंगे। आगे कांग्रेसियों ने एक स्वर में कहा कि जय जवान, जय किसान का नारा देकर देश के जवानों और किसानों को अपने कर्म और फर्ज के प्रति सदैव निष्ठावान रहने व खद्यान्न के क्षेत्र में निरंतर प्रगति एवं आत्म निर्भर होने का उमंग जगाया , आज भी उनका ये नारा प्रासंगिक है।
मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास , प्रदेश महासचिव आरजीपीआरएस त्रिशानु राय , जिला महासचिव कैरा बिरुवा , लियोनार्ड बोदरा , अल्पसंख्यक जिला उपाध्यक्ष जहाँगीर आलम , प्रखण्ड अध्यक्ष दिकु सावैयां , साकारी दोंगो , आरजू शबाना , उषा बैठा , सुशील पाड़ेया , जय किशन सालबुनियां , जुम्बल सुंडी , मानकी गोड़सोरा , बचन खान , सिंगराय गोप , सुशील दास सहित अन्य मौजूद थे ।