ईचागढ़ :- ईचागढ़ विस अन्तर्गत चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र के विख्यात आदिम सारना सेरसा क्लब रोयाडीह,चौका द्वारा आयोजित रविबार को 48वां एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता सुसंपन्न हुआ।जिसमेें मुख्य रुप से ईचागढ़ विस क्षेत्र के लगातार दूसरी बार जीत दर्ज कर नवनिर्वाचित विधायक सविता महतो (MLA Savita Mahato) शामिल हुए। सर्वप्रथम नवनिर्वाचित विधायक का बैंच लगाकर कमिटि के पदाधिकारीगण द्वारा स्वागत किया गया।वही विधायक जी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर हौसला आफजाई करते हुए फुटबॉल मैदान के चारो और घुमकर महिला- पुरूषो व फुटबॉल प्रेमियो के साथ हाथ हिलाकर अभिवादन किया गया व फुटबॉल को किक की।इस अवसर पर झामुमो केंद्रीय सदस्य सुधीर किस्कू, झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलू महतो,झामुमो नेता ओम प्रकाश लायेक,सोमचांद मांझी,सुदामा हेम्ब्रम,रमेश मांझी ,वृहस्पति हांसदा,राजु किस्कू,दिनेश मुर्मु,सोमाय टुडू आदि उपस्थित थे।
MLA Savita Mahato : फुटबॉल प्रतियोगिता में विधायक सविता महतो हुई शामिल

By
SHEKHAR SUMAN
- EDITOR