MLA Savita Mahato : ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र से लगातार जेएमएम की और से शहीद परिवार की बहु सविता महतो ने भारी मतों से महिला विधायक के रूप में दो बार विजय प्राप्त किया। दोबारा चुनाव जीतने के बाद पहली बार ईचागढ़ प्रखण्ड के मिलन चौक पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं ने एवं उपस्थित महिलाओं ने गुलदस्ता देकर व नारेबाजी के साथ उनका जोरदार स्वागत किया तथा खुशी का इजहार करते हुए लड्डू बांटे गए । वहीं कार्यकर्ताओं ने जेएमएम जिंदाबाद,सविता महतो जिंदाबाद के नारे भी लगाए।
मेरी जीत ईचागढ़ की जनता की जीत: विधायक सविता महतो
विधायक सविता महतो ने कहा कि सबसे पहले तो ईचागढ़ के जनताओं को आभार और शुभकामनाएं जो ईचागढ़ की सेवा करने के लिए दोबारा हमको विधायक जिताकर विधानसभा जाने का मौका दिया। मेरी यह जीत पूरे ईचागढ़ का जीत है, ईचागढ़ के जनताओं के विश्वास का जीत है जो लगातार एक महिला को दोबारा विधायक बनाकर ईचागढ़ के विकास के लिए विधानसभा जाने का मौका दिया।उन्होंने कहा कि पहला महिला विधायक के साथ साथ दोबारा एक महिला विधायक को क्षेत्र के विकास के लिए फिर एकबार आशीर्वाद दिए इसके लिए पुनः में ईचागढ़ के सभी जनताओं का आभार व्यक्त करती हूं। साथ में हाथी की समस्याएं को लेकर उन्होंने कहा कि जहां तक संभव होगा हाथी को क्षेत्र से दूर भगाने का प्रयास किया जाएगा ।
मौके पर जेएमएम के केंद्रीय सदस्य काबलू महतो,पंचानन पातर ,अघोर महतो सहित सैकड़ों कार्यकर्ता तथा काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थे।