कार्यक्रम की शुरुआत मंत्रोच्चारण और दीप प्रज्ज्वलन से हुई। इसके बाद संगठन की महिला प्रदेश अध्यक्ष रीना तिवारी ने भगवान हनुमान से राष्ट्र की सुरक्षा, समाज में एकता और संगठन की उन्नति की कामना की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया और आस्था के साथ हनुमान चालीसा एवं राम स्तुति में अपनी सहभागिता दर्ज कराई।
संगठन की ओर से उपस्थित भक्तों और आम लोगों के बीच मिष्ठान और फल का प्रसाद वितरण किया गया। प्रसाद वितरण के दौरान भक्तों में उत्साह का माहौल देखने को मिला। आयोजकों ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी स्थापना दिवस पर विशेष धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के सभी वर्गों की सहभागिता रही।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रीना तिवारी के साथ बसंती देवी, संगीता श्रीवास्तव, पार्वती देवी, संदीप कुमार, प्रभा कुमारी, नीता कौर और रीना जागी का विशेष योगदान रहा। सभी सदस्यों ने मिलकर पूरे आयोजन को सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराया।
राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन ने वर्ष 2025 में अपने स्थापना दिवस की नौवीं वर्षगांठ मनाई। इस मौके पर संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने यह संकल्प लिया कि समाज में जन-कल्याण, धार्मिक जागरूकता और सामाजिक एकता को आगे बढ़ाने के लिए संगठन निरंतर कार्य करता रहेगा।
स्थापना दिवस समारोह के दौरान पूरे दिन भक्तिमय माहौल बना रहा। भजन-कीर्तन, आरती और प्रसाद वितरण से पूरे क्षेत्र में धार्मिक ऊर्जा का संचार हुआ। आयोजन समिति ने बताया कि आने वाले वर्षों में संगठन सामाजिक कार्यों और धर्म संरक्षण के लिए कई नई योजनाओं पर काम करेगा।



