Nutrition Fortnight Ichagarh 2025 – सरायकेला-खरसावां जिले के ईचागढ़ प्रखंड के बाल विकास परियोजना कार्यालय में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। आंगनवाड़ी सेविकाओं को पोषण माह का शपथ दिलाया गया एवं प्रखंड कार्यालय से ब्लॉक मोड़ तक पोषण पखवाड़ा रैली निकाली गई।
वही महिला पर्यवेक्षिका कृष्णा देवी ने बताया कि महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग झारखंड सरकार के निर्देशानुसार मंगलवार को प्रखंड स्तरीय पोषण पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया।
जिसका समापन 22 अप्रैल को किया जायेगा। इस बीच प्रखंड क्षेत्र के सभी आंगनवाड़ी केंद्र में प्रतिदिन अलग अलग गतिविधियों का आयोजन कर पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम मनाया जाएगा।मौके पर महिला पर्यवेक्षिका ममता बिन्हा, कम्प्यूटर ऑपरेटर संजीत पोद्दार सहित आंगनवाड़ी सेविका उपस्थित थे।