Chaibasa News : नौ दिवसीय मंगसीर नवमी महोत्सव का आयोजन

AKM NEWS - E-DESK
नौ दिवसीय मंगसीर नवमी महोत्सव का आयोजन

Chaibasa News (प्रकाश कुमार गुप्ता) : श्री राणी सती जी मन्दिर आमला टोला चाईबासा में नौ दिवसीय मंगसीर नवमी महोत्सव के पंचम दिवस पर प्रातः 8 बजे से पूजन ज्योत आरती के पश्चात अपराह्न 3 बजे से पुरुलिया से आयी गायिका रोशनी शर्मा ने मंगल पाठ किया एवं मीठे भजन गाए।7/30 बजे संध्या आरती के पश्चात भोग लगा कर प्रसाद वितरण किया जाएगा।

आज की मंगल पाठ सेवा अशोक दोदराजका द्वारा एवं प्रसाद सेवा कमल बुधिया द्वारा की गयी।

मन्दिर ट्रस्ट के सचिव प्रदीप पसारी ने आज के कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आज के मंगल पाठ में माँ के नारायणी स्वरूप के वर्णन में नारी शिक्षा का वर्णन हुआ ।बाल्यकाल में ही नारायणी देवी ने वेदों का पाठ ,रामायण , महाभारत, गीता इत्यादि शास्त्रों का पाठ कर परम ज्ञान को प्राप्त किया एवं घुड़सवारी, शस्त्र चालन कर रण कौशल में पारंगत हुईं । इस तरह नारी को शास्त्र एवं शस्त्र दोनों शक्ति का ज्ञान होने की प्रेरणा आज के मंगल पाठ में उपस्थित महिलाओं को मिली ।
जीवन में नारी में लिए शास्त्र एवं शस्त्र दोनो आवश्यक लगभग 300 महिलाओं एवं बालिकाओं द्वारा मंगल पाठ किया गया और वे समाज में शिक्षा एवं शक्ति के प्रति जागरुक हुईं।
प्रमाणिकता है कि मंगल पाठ करने से माँ जगदंबा उनको और उनके पूरे परिवार को सुरक्षा प्रदान करती हैं ।

नौ दिवसीय मंगसीर नवमी महोत्सव का आयोजन

श्री राणी सती मन्दिर से रुंगटा परिवार को विशेष लगाव आरम्भ से निर्माण काल से ही रहा है। भक्तों के साथ उद्योगपति सह समाजसेवी मुकुँद रुंगटा महोत्सव के दौरान प्रतिदिन माँ के दर्शन को आते हैं ।
कार्यक्रम संयोजक मंडली में प्रभात पसारी ,कन्हैया अग्रवाल , राकेश बुधिया ,इन्द्र पसारी , नरेश अग्रवाल ,तन्मय पसारी, अभिषेक पसारी , अमित रुंगटा , बजरंग अग्रवाल,कपिल गोयल, अजय मोहता ,सुशील पसारी ,नारायण पाडिया,अंचल पसारी , श्रीमती मधु बुधिया सहित मन्दिर से जुड़े सदस्य एवं भक्त गण कार्यक्रम की सफलता हेतु कार्यरत हैं।


Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version