Potka Water Crisis : पोटका प्रखंड के पिछली गांव स्थित कुम्हार पाड़ा के ग्रामीण इन दिनों पेयजल की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं। गांव में स्थित तीन प्रमुख चापाकल पिछले कुछ दिनों से खराब पड़े हैं, जिससे पानी की घोर किल्लत हो गई है।
गांव के समाजसेवी अजीत कुमार भकत ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए पूर्व जिला पार्षद करुणा मय मंडल को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नारायण भकत, शिव चरण भकत और तारामणि भकत के घरों के सामने लगे तीनों चापाकल लंबे समय से खराब पड़े हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि कई बार प्रयास करने के बाद भी चापाकलों की मरम्मत नहीं हो सकी। ऐसे में महिलाओं और बच्चों को दूर-दराज के इलाकों से पानी लाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
पूर्व जिला पार्षद करुणा मय मंडल ने इस समस्या को प्राथमिकता पर लेते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) पोटका को लिखित शिकायत सौंपी। उन्होंने चापाकलों की मरम्मत को अविलंब सुनिश्चित करने की मांग की है। इस दौरान उनके साथ समाजसेवी मुनीराम बास्के और प्रेम मुर्मू भी मौजूद थे।
श्री मंडल ने कहा, “गांव में पेयजल की समस्या गंभीर है, और इसे जल्द से जल्द हल किया जाना चाहिए। हम हर संभव प्रयास करेंगे कि ग्रामीणों को राहत मिले।”
ग्रामीणों को उम्मीद है कि जल्द ही प्रशासन उनकी समस्या का समाधान करेगा और उन्हें फिर से पेयजल की सुविधा उपलब्ध होगी।