90 days special legal services awareness campaign (प्रकाश कुमार गुप्ता) : 90 दिवसीय विशेष विधिक सेवा जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकार पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के तत्वावधान में तथा सचिव राजीव कुमार सिंह के मार्गदर्शन पर अधिकार मित्र (पी एल वी) रेणु देवी के प्रयास से दिव्यांग बालकों और व्यक्तियों का प्रमाण पत्र बनाया गया और उन्हें प्रदान किया गया, इस कार्य में प्राधिकार के फ्रंट ऑफिस ने भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।
90 days special legal services awareness campaign : दिव्यांग बच्चों और व्यक्तियों को दिलाया प्रमाण पत्र

By
SHEKHAR SUMAN
- EDITOR