Saraikela Hari Naam Sankirtan (Jagdish Sao) : सरायकेला के पांड्रा गांव में श्री श्री हरि संकीर्तन समिति के तत्वाधान माघ पूर्णिमा के शुभ अवसर पर आयोजित की जा रही पांच दिवसीय अखंड श्री श्री हरि नाम संकीर्तन का शुक्रवार को धुलोट के साथ समापन किया गया। इस अवसर पर सभी ग्राम वासियों ने विधि विधान के साथ महंत विदाई दी।
जिसके बाद मेजबान श्री श्री हरि संकीर्तन मंडली पांड्रा द्वारा श्री राधा गोविंद की मूर्ति के साथ हरि नाम संकीर्तन करते हुए ग्राम क्षेत्र का भ्रमण किया गया। जहां द्वार पर ग्रामीणों द्वारा श्री राधा गोविंद का स्वागत करते हुए उनकी पूजा अर्चना की गई। मौके पर सभी ग्रामीणों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाते हुए ग्राम क्षेत्र की सीमा तक पहुंचे।
जहां पांच दिवसीय आध्यात्मिक अखंड श्री श्री हरिनाम संकीर्तन का समापन किया गया। बताया गया कि श्री श्री हरिनाम संकीर्तन के पांच दिवसीय आयोजन के दौरान समूचा ग्राम क्षेत्र सात्विक परंपरा में रंगा रहता है। इसके सफल आयोजन से मान्यता रही है कि ग्राम क्षेत्र में महामारी का प्रकोप नहीं होता है। और वार्षिक कृषि कार्य सफलतापूर्वक संपन्न होती है।