Saraswati Puja Ichagarh 2025 : सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के टीकर घोष पाड़ा सार्वजनिक सरस्वती पूजा पंडाल का सोमवार को प्रखंड प्रमुख गुरू पद मार्डी ने फीता काट कर उद्घाटन किया। प्रमुख श्री मार्डी ने कहा कि ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र में टीकर गांव सरस्वती पंडाल के लिए जाने जाते हैं।
उन्होंने कहा कि घोष पाड़ा, प्रामाणिक टोला, साहू पाड़ा, वैवर्त टोला सहित कई भव्य पंडालों का निर्माण किया जाता है। प्रति वर्ष यहां दुर दराज से लोग सरस्वती पंडाल देखने आते हैं। उन्होंने कहा कि डेकोरेशन भी भव्य होता है। यहां हर वर्ष दो दिनों तक मेला जैसा नजारा देखने को मिलता है।
वहीं ईचागढ़ के एएन प्लस टू उच्च विद्यालय पिलीद, टीकर, एलडीएम पब्लिक स्कूल मिलन चौक सहित कई जगहों पर भव्य सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया। मौके पर नकुल घोष, राजु प्रामाणिक रूपेश घोष,तापस, प्रदीप , विकास घोष,बादल बनर्जी आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।