Ichagarh News – विस्थापित अधिकार मंच के अध्यक्ष राकेश रंजन ने विस्थापितों का समस्याओं को लेकर मंत्री, विधायक, विभाग के पदाधिकारी के पास रख रहे हैं। आपको बता दे कुछ दिन पूर्व उन्होंने मुख्य अभियंता,अपर निदेशक, पुनर्वास पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता तथा विभागीय सभी कार्यालय के पास RL गणना के विवादित विषय पर जानकारी दिए थे। सभी समाचार पत्रों में प्रमुखता के साथ छपा था ,जिस पर विधायक ने भी संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए RL मानक छोड़कर वास्तविक डूबा गांव पर विकास कार्य करने के लिए निर्देश दिए। आज विधायक के आवास में मिलकर इस नेक कार्य के लिए धन्यवाद तथा ईचागढ़ विधानसभा में दोबारा विधायक बनने के लिए गुलदस्ता भेंट करके बधाई दिए। 2 दिन पूर्व जल संसाधन विभाग के मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंपा था तथा 13 सूत्री मांगों पर जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन के आवास पर सकारात्मक चर्चा किया, मंत्री ने समस्याओं पर गंभीरता लेते हुए मुख्य अभियंता के साथ मिलकर समस्याओं का समाधान करने तथा अन्य मांगों पर सचिव तथा विभागीय पदाधिकारी के साथ बैठक कर के सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया। राकेश रंजन ने बताया कि विस्थापितों के हक अधिकार की लड़ाई के लिए लगातार संघर्ष करते रहेंगे अगर विभाग इन मांगों पर कार्य नहीं करती है तो चरणबद्ध तरीके से पुनः सड़क से सदन तक विस्थापितों के न्याय की आवाज बुलंद करेंगे। उन्होंने कहा कि
13 सूत्री मांगों मे चांडिल बांध से प्रभावित 116 गाँव में विस्थापितों का सम्पूर्ण पुनर्वास सुविधा मुहैया कराने, विभागीय आदेश R.L-180 से 183 तक का आदेश निरस्त करते हुए 116 गाँवो का पुनर्वास सुविधा मुहैया कराने, R.L का आधार मानक छोडकर चांडिल डैम के पुनर्वास कार्य को पूर्ण करने हेतु प्रभावित ग्रामों के विस्थापितों को पुनर्वास अनुदान भुगतान किये जाने हेतु राशि रू0 139.8808 करोड़ रूपये मात्र आवंटन की अधियाचना किया गया है। इस राशि को यथाशीघ्र स्वीकृत करने,चांडिल बाँध विस्थापितों को अनुदान राशि पुनरक्षित पुनर्वास नीति 2012 के दर से दिया जा रहा है जिसे बढ़ा कर 2024 के दर से देने , पुनर्वास स्थलों का सीमांकन कराने तथा सभी पुनर्वास स्थलों में पुनर्वास नीति के अनुसार मूलभूत आवश्यकताओं के साथ समुचित विकास करने, बांदु पंचायत के जमदोहा गांव को आधार मानकर सभी प्रभावित गांवों में धारा 4 वर्ष 2014 करने ,चांडिल बांध मत्स्यजीवी स्वावलंबी सहकारी समिति लि. चांडिल का बंदोबस्ती रद्द कर चांडिल डैम नौका विहार का वन्दोवस्ती करने ,विकास पुस्तिका निर्माण समिति में अखिल झारखण्ड विस्थापित अधिकार मंच के चयनित सदस्यों को रखने सहित 13 सुत्री मांग किया गया है।