Senior Mail Express Loco Pilot Retirement : डोंगवापोशी में कार्यरत सीनियर मेल एक्सप्रेस लोको पायलट आनंद मसीह बागे को सेवानिवृत्त होने पर डोंगवापोशी में उनके सहकर्मियों और अन्य रेल कर्मियों द्वारा शानदार विदाई दी गयी. सभी ने उनके स्वस्थ और खुशहाल सेवानिवृत्त जीवन की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी.
मौके पर मौजूद लोगों ने समारोह को संबोधित करते हुए सेवानिवृत्त मेल एक्सप्रेस लोको पायलट आनंद मसीह बागे के कार्यों की खूब प्रशंसा की. रेल कर्मियों और अधिकारियों ने कहा कि लोको पायलट आनंद मसीह बागे ने रेलवे में योगदान देने के साथ ही रेलवे के हर दायित्व का पूरी जिम्मेदारी के साथ निर्वहन किया. तक़रीबन चार दशकों तक रेलवे को सेवा देते हुए रेलवे की माल ढुलाई से लेकर रेल यात्रियों को सुरक्षित उनके गंतव्य मार्ग तक पहुंचाने का काम उनके द्वारा किया गया. लोको पायलट आनंद मसीह बागे के उत्कृष्ट योगदान से आने वाली पीढ़ी जो रेलवे को सेवा देगी उन्हें काफी कुछ सिखने का मौका मिलेगा.
सभी ने कहा की लोको पायलट आनंद मसीह बागे के सेवानिवृत्त होने से सभी मौजूदा रेलकर्मी कार्य स्थल पर उनके कमी को महसूस करेंगे. उन्होंने ना सिर्फ ईमानदारी से काम किया बल्कि सभी के साथ कुशल व्यवहार कर कार्यस्थल में रेलकर्मियों के बेहतर और मजबूत रिश्ते को बनाये रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. कार्य स्थल में उनकी लोकप्रियता को इसी से समझा जा सकता है की उन्होंने ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ के बैनर पर लगातार अर्बन बैंक के डेलिगेट चुनाव को जीतने का डोंगवापोशी में एक रिकोर्ड कायम किया है. इस दौरान मौके पर मौजूद उनके सहकर्मियों और अधिकारियों ने आनंद मसीह बागे को अनेक उपहार देकर उन्हें सम्मानित भी किया.
इस सेवानिवृत्त समारोह में एडीईई टीआरओ के ओमेश, सीसीसी पीके बेहरा, सीएलआई पीएस प्रसाद, एसएन बेहरा, बीके मटिया, केके महंता, एन बूढ़ सहित सभी रेल यूनियन और एसोसिएशन समेत अन्य रेल कर्मी मौज़ूद थे.