Seraikela safety awareness traffic rules campaign – जिला परिवहन पदाधिकारी सरायकेला-खरसावां श्री गिरजा शंकर महतो के निर्देशानुसार जिला में सड़क सुरक्षा के नियमो के अनुपालन तथा ट्रैफिक के द्वारा बिना हेलमेट, बिना सीटबेल्ट मोटरसाइकिल वाहन चेकिंग के दौरान पकड़े जाने वाले 70 मोटरसाइकिल ड्राइवरों को यातायात नियमो के प्रति जागरूक करने को लेकर सड़क-सुरक्षा के टीम एवं मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर के द्वारा रोड सेफ्टी काउंसलिंग किया गया।
इस दोरान आये लोगो को यातायात नियमो एवं वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीट बेल्ट जैसे सुरक्षित उपकरणों के इस्तेमाल से सड़क पर होने वाले दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है और अपनी व यातायात का उपयोग कर रहे अन्य व्यक्तियों के जान की रक्षा की जा सकती है। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर श्री रवि प्रसाद, श्री दिलीप कुमार एवं जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक कुंदन वर्मा शामिल थे।