SGFI National Cycling Competition : सरायकेला खरसावां जिला साइकलिंग एसोसिएशन के महासचिव दिलीप कुमार गुप्ता द्वारा जानकारी मिली कि हमारे सरायकेला खरसावां जिले के राज्य स्तरीय साइकिलिंग प्रतियोगिता मैं सरायकेला खरसावां जिला के कुल 20 खिलाड़ी प्रतियोगिता में शामिल हुए थे जिसमें कैंप के लिए 9 खिलाड़ियों का चयन हुआ था जिसमें तीन खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल हुए हैं जिसमें अंदर 14 बालिका वर्ग में बावली हांसदा जो की U M S गौरांगकोचा स्कूल की नियमित छात्रा है एवं अंदर 14 बालक वर्ग में महाकाल नारायण सीजुई U M S खरसावां स्कूल की छात्र है एवं अंडर 19 वर्ग में सुखमति गुंडुवा जो की K G V B कस्तूरबा कुचाई की नियमित छात्र है जो आज हमारे सरायकेला खरसावां जिला का लिए गौरवपूर्ण बात है आज बिना किसी इक्विपमेंट के यह बच्चे यह कारनामा कर चुके हैं और झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाले हैं इस कार्य के लिए सरायकेला जिले के आयुक्त रवि शंकर शुक्ला ,जिला खेल पदाधिकारी अमित कुमार एवं सरायकेला खरसावां जिला साइकलिंग एसोसिएशन के उपाध्यक्ष उदय चटर्जी जेंट्स सेक्रेटरी चितरंजन मांझी दिलशाद अंसारी दिलदार अंसारी कोषाध्यक्ष निरंजन महतो मुकेश केवट सुंदर मुर्मू हिंदू हसदा आदि ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।
SGFI National Cycling Competition : सरायकेला खरसावां जिला के तीन साइकिलिस्ट राष्ट्रीय SGFI प्रतियोगिता में हुए शामिल

By
AKM NEWS
- E-DESK

SGFI National Cycling Competition

By
AKM NEWS
E-DESKAKM NEWS is a dedicated team of journalists and writers committed to delivering accurate, timely, and insightful news coverage. Stay tuned for expert analysis, breaking news, and in-depth stories that matter.
Leave a review
Leave a review