Sita Panja Mela Committee – सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के प्राचीन कालीन प्रसिद्ध सीता पंजा मेला का कमेटी गठन किया गया। मेला का संचालन हेतु चोगा,चीतरी ,चीमटीया, झारूआ, चुनचुड़ीया,आदारडीह सहित दर्जनों गांवों के सहयोग से कमेटी का गठन किया गया। मेला कमेटी का अध्यक्ष अघोर प्रसाद महतो, महासचिव रंजीत प्रामाणिक, कोषाध्यक्ष अनाथ महतो तथा सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रफुल्ल प्रामाणिक, सचिव कमला कांत महतो सहित 5-5 सचिव व उपाध्यक्ष का चयन किया गया।
मालूम हो कि सीता नाला में सीता पंजा मेला प्राचीन काल से मकर संक्रांति को लगता है, जहां दुर दराज से लोग मकर संक्रांति को मकर स्नान कर सीता पंजा व सीता राम मंदिर में पूजा अर्चना करते हैं और मेला का आनंद लेते हैं। बताया जाता है कि माता सीता का बनवास के समय आए थे और जहां आज भी पैर का निशान मौजूद हैं। यहां बारहों महीने दुर दराज से श्रद्धालु आते हैं और मन्नतें करते हैं और मन्नतें पूरी होने पर लड्डू,चुड़ी , सिंदूर आदि देकर पूजा अर्चना करते हैं ।
वहीं उप मुखिया संतोष सिंह ने बताया कि हल वर्ष की तरह इस वर्ष भी मेला का संचालन के लिए संचालन कमेटी का चयन किया गया। उन्होंने कहा कि प्राचीन काल से यह मेला मकर संक्रांति के दिन लगता है। मेला में झुमर डांस,पाता नाच सहित कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।उन्होंने कहा कि यहां माता सीता का पंजा नदी के अंदर एक पत्थर पर अवस्थित है,जो लोगों का आस्था का केन्द्र बींदु है। यहां लोग मन्नतें मांगते हैं और पुरा भी होता है।
उन्होंने कहा कि सरकार अगर इस स्थान को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कर दे तो यहां पर्यटकों का आने का काफी संभावना हो सकता है और लोगों का रोजगार भी सृजन हो सकता है। मौके पर हृदय रंजन महतो, क्षेत्रपति महतो, राजेंद्र गोप, रमेश रेवानी भीष्म देव महतो, सुखराम सिंह मुण्डा, बीभूती भूषण महतो,प्रिय रंजन महतो सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।