चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिला शतरंज संघ (Chess Association) की विशेष आमसभा रविवार को सीताराम रुंगटा रिक्रिएशन हाल टाउन क्लब में की गई। इस सभा के अध्यक्षता संघ के उपाध्यक्ष जहांगीर आलम ने की। सर्वप्रथम महासचिव बसंत खंडेलवाल ने पिछली आम सभा की कार्यवाही की संपुष्टि की एवं आज के सभा कार्यवाही को सभी सदस्यों के समक्ष रखा। मुख्य रूप से सभी ने ध्वनि मत से गुकेश डी के विश्व शतरंज प्रतियोगिता को जीतने पर बधाई दी कि उन्होंने 18 वर्ष की उम्र में चीन के डिंग लिरेन को हराकर यह खीताब को अपने नाम कर इतिहास रचा है।सभा में आने वाली प्रतियोगिताओं के बारे में विशेष रूप से चर्चा किया गया जिसमें यह प्रस्ताव पारित किया गया की पांचवी नवीन कुमार सिंहा मेमोरियल ऑल इंडिया ओपन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन 19 जनवरी को किया जाएगा।
विशेष रूप से आम सभा के पश्चात द्वितीय सीताराम रुंगटा चेस लीग 2024 जो कि 27 दिसंबर को रूंगटा गार्डन में आयोजित की जाएगी उसमें विभिन्न टीमों मैं खेलने वाले खिलाड़ियों का चयन लॉटरी के द्वारा सभी टीम के निरीक्षक के उपस्थिति में किया गया। रुंगटा स्टील की ओर से यशवंत सिंघल गृह लक्ष्मी सेल्स एंड मार्केटिंग की ओर से नितिन प्रकाश पश्चिमी सिंहभूम चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की तरफ से राजकुमार ओझा बियोंड टेंप्टेशन की तरफ से सोहनलाल मुंद्रा डी पी एस ग्रुप ऑफ़ एजूकेशन की तरफ से दीपेंद्र प्रसाद साव एवं मुद्रा हॉस्पिटल की तरफ से श्रीकांत मूंदड़ा उपस्थित थे ।
सर्वप्रथम प्रतियोगिता में विभिन्न टीम के कप्तान का चयन किया गया जिसमें कमल किशोर देवनाथ रुंगटा स्टील के बसंत खंडेलवाल गृह लक्ष्मी सेल्स एंड मार्केटिंग के मनीष शर्मा मूंदड़ा हॉस्पिटल के विश्वजीत चटर्जी डी पी एस ग्रुप ऑफ़ एजूकेशन के राजेश कुमार बियोंड टेंप्टेशन के मणिदीप मुखी पश्चिमी सिंहभूम चैंबर आफ कमर्स एंड इंडस्ट्रीज के कप्तान लॉटरी के द्वारा नियुक्त किया गया। इस मौके पर संघ के उपाध्यक्ष नरेंद्र नाथ पांडे राकेश बुधिया अनंत लाल विश्वकर्मा अर्पित खिरवाल सुब्रत त्रिपाठी पुरुषोत्तम सराफ निर्मल त्रिपाठी सूरज टीयू हर्ष शर्मा एवं अन्य उपस्थित थे।