TB Free India Campaign Jamshedpur (प्रकाश कुमार गुप्ता) : जुगसलाई स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में “टीवी मुक्त भारत” अभियान के तहत एकदिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, उप मुखिया, वार्ड सदस्य, समाजसेवी और स्थानीय लोग शामिल हुए।
प्रशिक्षण शिविर में एसटीएस, एसटीएलएस और टीवी इकाई के पदाधिकारियों ने विस्तार से टीवी के लक्षण, बचाव उपाय और उपचार के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही प्रोजेक्टर के माध्यम से टीवी बीमारी से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गई। सरकारी सहायता, आर्थिक सहयोग और पोस्टिक आहार जैसी सुविधाओं पर भी चर्चा की गई।
पूर्व उप मुखिया कुमोद यादव ने इस प्रशिक्षण शिविर को दक्षिण बागबेड़ा पंचायत भवन में भी आयोजित करने की आवश्यकता जताई ताकि और अधिक लोगों को जागरूक किया जा सके। पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने कहा कि ऐसे शिविरों के माध्यम से पंचायतों को टीवी मुक्त बनाया जा सकता है, जबकि उप मुखिया मुकेश सिंह और वार्ड सदस्य रीमा कुमारी ने पंचायतों में जागरूकता अभियान चलाने की बात कही।
प्रशिक्षण शिविर के समापन पर, जमशेदपुर प्रखंड के बेको पंचायत को टीवी मुक्त घोषित किए जाने पर उपस्थित लोगों ने खुशी जताई और भविष्य में सभी पंचायतों को टीवी मुक्त बनाने का संकल्प लिया। इसके अलावा, टीवी मरीजों को गोद लेने का निर्णय भी लिया गया।
इस अवसर पर बीपीएम राखी कुमारी, एसटीएस पूर्णिमा कुंभकार, एसटीएलएस उदय शंकर, निक्षय मित्रा डॉक्टर विजय मोहन सिंह, पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप मुखिया मुकेश सिंह, पूर्व मुखिया कुमोद यादव, वार्ड सदस्य रीमा कुमारी, समाजसेवी शीलू सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।