बैठक में 9 मार्च से 12 मार्च तक रामकृष्ण जयंती सह वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाने का निर्णय,,,,,
Mataji Ashram Meeting : दिनांक 26 जनवरी 2025 को अपराह्न 2 बजे माताजी आश्रम हाता में आश्रम के ट्रस्टी,संचालन समिति और भक्तजनों के बीच एक जरुरी बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता वरीय ट्रस्टी रघुनंदन बनर्जी ने की।बैठक के पूर्व आश्रम के सचिव राजकुमार साहू ने उपस्थित भक्तजनों को स्वागत किया।उसके बाद बैठक की कारवाई शुरू हुई।बैठक में सर्व सम्मति से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान श्रीरामकृष्ण देव् जी की 190 वी जयंती सह आश्रम का 87 वा वार्षिक उत्सव विविध कार्यक्रमो के साथ 9 मार्च 2025 से 12 मार्च 2025 तक धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया।
9 मार्च को सम्पूर्ण दिन ब्यापी रामकृष्ण जयंती पालन,10 मार्च को रात में स्थानीय कलाकारों द्वारा भक्तिगीति सम्मेलन और अधिवास,11 मार्च को अस्टम प्रहर ब्यापी अखंड हरिनाम संकीर्तन और 12 मार्च को धूलट और महाप्रभु की भोग आरती का आयोजन किया जायेगा।बैठक में आश्रम का विकास और विविध बिषयों पर भी चर्चा की गई।बैठक का अंत में आश्रम का अध्यक्ष कृष्ण पद मंडल ने धन्यवाद ज्ञापन किया।बैठक का संचालन सुनील कुमार दे ने किया।
बैठक में दुलाल मुखर्जी,शंकर चंद्र गोप,करुणामय मंडल,अंजली मंडल,सुबोध मंडल,तपन दे,बलराम गोप,नारायण चटर्जी,निताई महाकुड़,रवींद्र नाथ दास,विद्युत बनर्जी,मोहितोष गोप,मिथुन साहू,चीकू मरल,मधु सूदन भट्टाचार्य, महेश बियानी,आनंद साहू,अलक पाल,आश्रम सेविका चीनू मा आदि उपस्थित थे।