Tiruldih Illegal Sand Mining – सरायकेला-खरसावां जिला के कुकड़ु प्रखंड क्षेत्र के तिरूलडीह थाना क्षेत्र में खनन निरीक्षक समीर कुमार ओझा एवं थाना प्रभारी अविनाश कुमार के नेतृत्व में देर रात तक छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान तिरूलडीह सुवर्ण रेखा नदी घाट,सिरूम ,सपादा,कुकड़ु आदि जगहों पर विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया।
थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि जिला परिषद उपाध्यक्ष मधुश्री महतो के शिकायत के आलोक मे जिला खनन विभाग तथा तिरुलडीह थाना की टीम ने संयुक्त रूप से तिरुलडीह थाना अंतर्गत सपादा, सिरूम, कुकड़ू आदि क्षेत्रों में औचक छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान बालू खनिज से संबंधित किसी तरह का अवैध परिवहन एवं भंडारण का मामला सामने नहीं आया।
टास्क फोर्स टीम द्वारा बताया गया कि प्राप्त शिकायतों के आलोक में इस तरह के औचक निरीक्षण थाना क्षेत्र में नियमित रूप से चलाए जाएंगे, जिससे किसी भी तरह के अवैध परिवहन एवं भंडारण पर लगाम लगाया जा सके।