Ichagarh Dead Body Found – सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ थाना क्षेत्र के नारों और नदीसाई के बीच करकरी नदी के पुल के पास नदी के अंदर से करीब 35 वर्षीय एक विवाहित महिला की लाश बरामद किया गया। शुक्रवार को ईचागढ पुलिस को सुचना मिली की नदी के पानी में पत्थर से दबा एक लाश है। सुचना पर ईचागढ पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे और लाश को बरामद किया। खुश लगे पत्थरों को भी बरामद किया गया है।लाश की पहचान नही हो पाया है। मृत महिला काला चुड़ीदार एवं हल्दी रंग का सलवार पहनी हुई है।

हाथ में लाल चुड़ी व सफेद सांखा पहनी हुई है।सर पर पत्थर से कुच दिया गया है। थाना प्रभारी बिक्रम आदित्य पांडे ने बताया कि प्रथमदृष्टया हत्या कर लाश को छुपाने के नियत से नदी में पत्थर से दबा दिया गया था। उन्होंने कहा कि लाश का पहचान अभी तक नही हो पाया है । लाश के पास से खून से सना पत्थरों को भी बरामद कर लिया गया है।लाश का पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल सरायकेला भेज दिया गया। मामले की तहकीकात किया जा रहा है।