Under-16 Cricket Tournament (प्रकाश कुमार गुप्ता) : झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में 8 अप्रैल से राज्य के आठ जिलों में शुरू होने जा रही अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता में पश्चिमी सिंहभूम की टीम की घोषणा कर दी गई है। टीम की कप्तानी का जिम्मा कृपा सिंधु चंदन को सौंपा गया है, जबकि अन्य खिलाड़ी भी अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
जिला क्रिकेट संघ के महासचिव असीम कुमार सिंह ने बताया कि टीम का चयन 27 मार्च से 3 अप्रैल तक चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित प्रथम नथमल सिंघानिया जिला अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता के आधार पर किया गया है। इस प्रतियोगिता में पश्चिमी सिंहभूम जिले के युवाओं ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसके आधार पर उनकी टीम को चुना गया।
चयनित टीम में कुल 15 खिलाड़ी शामिल हैं, जिनमें कप्तान कृपा सिंधु चंदन के अलावा हितेश वैद्य, चिन्मय राय, गौरव कुमार पान, यश यादव, जिशान अहमद (विकेटकीपर), देवजीत डे, समरजीत सिंह, प्रिंस कुमार यादव, आदित्य कुमार यादव, विप्लव मंडल, त्रिनाथ प्रधान, अर्चित आर्यन, मो० इरफान और वासुदेव सुन्डी शामिल हैं।
असीम कुमार सिंह ने यह भी बताया कि चयनित टीम 7 अप्रैल को सुबह 4 बजे गिरिडीह के लिए रवाना होगी, जहां वे अपनी प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। इस प्रतियोगिता में पश्चिमी सिंहभूम को ग्रुप बी में रखा गया है, जिसमें उसे धनबाद, गोड्डा, हजारीबाग, पाकुड़ और साहेबगंज के साथ मुकाबला करना है।
पश्चिमी सिंहभूम का पहला लीग मैच 8 अप्रैल को गोड्डा से होगा, दूसरा मैच 9 अप्रैल को हजारीबाग से, तीसरा मैच 12 अप्रैल को धनबाद से, चौथा मैच 14 अप्रैल को पाकुड़ से और पांचवां और अंतिम लीग मैच 17 अप्रैल को साहेबगंज से गिरिडीह में खेले जाएंगे। लीग मैचों के बाद, हर ग्रुप से टॉप दो टीमें क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।
यह प्रतियोगिता पश्चिमी सिंहभूम के युवा क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए एक शानदार अवसर है, और जिले की टीम का उत्साह और तैयारी उन्हें आगामी मैचों में सफलता की दिशा में आगे बढ़ाएगी।