West Singhbhum vs Godda Under 16 Cricket (प्रकाश कुमार गुप्ता) : झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में गिरिडीह में खेले जा रहे अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले लीग मैच में पश्चिमी सिंहभूम ने कप्तान कृपा सिंधु चंदन की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत गोड्डा को एक रोमांचक मुकाबले में तीन विकेट से हराकर चार अंक हासिल किए।
गिरिडीह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में गोड्डा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 34.2 ओवर में 145 रन बनाकर पूरी टीम को आल आउट कर दिया। गोड्डा की ओर से अंकित कुमार ने 50 रन बनाए, जबकि कप्तान सुमित कुमार ने 29 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। पश्चिमी सिंहभूम के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, जहां आदित्य कुमार यादव ने 18 रन देकर तीन विकेट झटके, वहीं विप्लव कुमार मंडल ने 24 रन देकर दो विकेट हासिल किए। त्रिनाथ प्रधान और चिन्मय राय ने एक-एक सफलता प्राप्त की।

जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी पश्चिमी सिंहभूम की शुरुआत काफी खराब रही, जब टीम के चार विकेट मात्र 18 रन के स्कोर पर गिर गए। लेकिन इसके बाद कप्तान कृपा सिंधु चंदन और समरजीत सिंह ने पाँचवें विकेट के लिए 93 रनों की अहम साझेदारी की, जिसने टीम को जीत की ओर अग्रसर किया। कृपा सिंधु चंदन ने 51 रन की जिम्मेदारी भरी पारी खेली, जिसमें उन्होंने छह चौके और दो छक्के लगाए। कप्तान के आउट होने के बाद भी समरजीत सिंह ने 47 रन बनाकर टीम को जीत के करीब पहुँचाया। त्रिनाथ प्रधान ने भी 16 रन का योगदान दिया।
गोड्डा की ओर से कप्तान सुमित कुमार ने 23 रन देकर चार विकेट लिए, जबकि पियूष कुमार झा ने 36 रन देकर तीन विकेट हासिल किए।
मैच के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में पश्चिमी सिंहभूम के कप्तान कृपा सिंधु चंदन को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। पुरस्कार स्वरूप उन्हें पाँच हजार रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया।
पश्चिमी सिंहभूम की इस जीत ने टीम की मजबूत बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों को साबित किया, और प्रतियोगिता के अगले मुकाबलों के लिए उन्हें उत्साहित किया।