29th National Road Cycling Championship – उड़ीसा साइकलिंग एसोसिएशन एवं साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के तत्वाधान में 29वां रोड नेशनल सीनियर जूनियर सब जूनियर एवं यूथ साइकिलिंग चैंपियनशिप आयोजन दिनांक 5.12.2024 से 10 12 2024 तक उड़ीसा के पुरी शहर में आयोजित की जा रही है ।उक्त प्रतियोगिता में सरायकेला जिला के पांच खिलाड़ियों का चयन नेशनल के लिए चयनित हुआ है। खिलाड़ियों में जुनियर वर्ग से मुकेश केवट ,सीनियर में महात्मा अमर नारायण सीजोई ,अंडर 14 बालक वर्ग में महाकाल नारायण सिजोई ,बालिका वर्ग में बावली हांसदा एवं अंडर 17 में चंदन मांझी जो आज चांडिल रेलवे स्टेशन से रवाना हो रही है जिसमें जिला सरायकेला खरसावां जिला साइकलिंग संघ के महासचिव दिलीप कुमार गुप्ता ने यह जानकारी देते हुए कहा की सरायकेला जिला के सभी बच्चों के पास साधन की कमी है, फिर भी नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जा रहे हैं ।
इसमें हमारे सारे जिला साइकलिंग एसोसिएशन के जेंट्स सेक्रेटरी दिलशाद अंसारी कोषाध्यक्ष निरंजन महतो ,श्याम टुडू, राम पद माझी ,सरायकेला खरसावां जिला परिषद के अध्यक्ष सोनाराम बोदरा , डीसी रवि रंजन शुक्ला ,डीडीसी प्रभात कुमार ,जिला खेल पदाधिकारी अमित कुमार , सचिव दिलदार अंसारी चितरंजन मांझी , साइकलिंग संघ के सीनियर एडवाइजर जवाहरलाल सहदेव आदि ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और बीदा किया।