Seraikela Road Accident – मंगलवार रात करीब 8:00 बजे सरायकेला कांड्रा मुख्य मार्ग पर दुगुनी बजरंगबली मंदिर के समीप सड़क किनारे खड़े ट्रक से एक बाइक टकरा गई . स्थानीय लोगों की सहायता से दोनों को एंबुलेंस की सहायता से सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने नित्या सिंह सरदार (28)को मृत घोषित कर दिया .वही बाइक के पीछे बैठी महिला की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर रेफर कर दिया गया महिला का नाम मंजू सरदार है दोनों बीरबांस गांव का निवासी है जानकारी के अनुसार नित्या सिंह अपनी बाइक से सरायकेला से अपने गांव की ओर जा रहा था।
Seraikela Road Accident : कांड्रा मुख्य मार्ग में खड़े ट्रक से टकरा गई बाइक युवक की मौत , महिला गंभीर
By
SHEKHAR SUMAN
- EDITOR
Leave a review
Leave a review