All India Inter University Championship : बसंती कुमारी ने जीती ओल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में रजत पदक

AKM NEWS - E-DESK
Basanti Kumari won silver medal in All India Inter University Championship

10 किलोमीटर क्रोस कंट्री दौड़

चाईबासा (प्रकाश कुमार गुप्ता) : पश्चिम सिंहभूम जिला के कुमारडुंगी प्रखंड के अंतराष्ट्रीय एथलीट बसंती कुमारी ने कर्नाटक के मंगलोर में 19-20 नवंबर तक आयोजित हुई ओल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी क्रोस कंट्री दौड़ चैंपियनशिप में 10 किलोमिटर दौड़ स्पर्धा में 37:52 सेकेंड समय के साथ रजत पदक जीती, वह मेंगलोर यूनिवर्सिटी की ओर से भाग ली थी। पश्चिमी सिंहभूम जिला ओलंपिक सह एथलेटिक्स संघ के महासचिव अजय कुमार नायक बताया कि बसंती कुमारी पिछले वर्ष चाइना में आयोजित वर्ल्ड यूनिवर्सिटी में भाग ली थी जिसमें वह 10वां स्थान पर रही थी, बसंती कुमारी को अभी एस आर रुंगटा ग्रुप के प्रबंधक श्री मुकुंद रुंगटा द्वारा सहयोग किया जा रहा है।

Basanti Kumari

बसंती के जीत पर पश्चिमी सिंहभूम एथलेटिक्स एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक सांसद श्रीमती जोबा माझी संरक्षक मुकुंद रुंगटा अध्यक्ष नितिन प्रकाश उपाध्यक्ष जगत माझी ,नीरज संदवार, बलराज हिंदवार ,धर्मेंद्र हांसदा महासचिव अजय कुमार नायक कोषाध्यक्ष दिपक पासवान संयुक्त सचिव काश्मीर कांडेयांग ,ओंकार महातो ,अर्जुन महाकुड़ सह सचिव संजीव बहांदा , राजेश महतो,पुनम पिंगुवा, लखिंद्र, प्रिती, राजू , वैगो, गुरु, दुलाल, कार्तीक, श्रवन आदि जिले‌ के समस्त खेल प्रेमियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दिए।


Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version