श्रद्धांजलि नहीं, यह राष्ट्र रक्षा की हुंकार है” – चाईबासा में भाजपा का मशाल जुलूस, आतंकी हमले के खिलाफ उठी एकजुट आवाज
BJP Mashaal Rally Chaibasa (प्रकाश कुमार गुप्ता) : कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले के विरोध में भारतीय जनता पार्टी, पश्चिमी सिंहभूम द्वारा एक प्रभावशाली मसाल जुलूस एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिला अध्यक्ष संजय पांडे के नेतृत्व में यह आयोजन पोस्ट ऑफिस चौक, चाईबासा में संपन्न हुआ।
यह जुलूस उन निर्दोष नागरिकों की स्मृति में निकाला गया, जिन्हें आतंकियों ने केवल उनके धर्म पूछ कर मौत के घाट उतार दिया। इस अमानवीय कृत्य के प्रति गुस्से और विरोध की भावना को प्रकट करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं और राष्ट्रभक्त नागरिकों ने मशालें जलाकर मौन श्रद्धांजलि दी। पूरे आयोजन स्थल पर “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम्” और “आतंकवाद मुर्दाबाद” के नारों से वातावरण गूंज उठा।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संजय पांडे ने कहा, “हम यह संकल्प लेते हैं कि निर्दोष नागरिकों की कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाएगी। आतंकवाद का अंत करके ही दम लेंगे। देश के भीतर छिपे गद्दारों और सीमा पार बैठे आतंकियों को यह स्पष्ट संदेश है कि भारत अब चुप नहीं बैठेगा। हर कतरे का हिसाब लिया जाएगा।”
कार्यक्रम में शामिल नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दो टूक कहा कि यह सिर्फ एक मसाल नहीं, बल्कि राष्ट्र रक्षा का संकल्प है। यह श्रद्धांजलि नहीं, बल्कि भारत के गौरव और अखंडता की पुकार है।
इस आयोजन में जिला भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए, जिनमें जेबी तुबिद, गीता बालमुचू, अनूप सुल्तानिया, प्रताप कटियार, रामानुज शर्मा, सन्नी पासवान, हेमंत केसरी, बबलू शर्मा, रविशंकर विश्वकर्मा, नवीन गुप्ता, हर्ष रवानी, मुकेश सिंह, नितिन विश्वकर्मा, जय किशन यादव, और राजेश खंडेलवाल समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।
सभी ने एक सुर में आतंकवाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की और यह स्पष्ट किया कि नया भारत हर हमले का करारा जवाब देगा।