Chaibasa Roll Ball National Championship 2025 (प्रकाश कुमार गुप्ता) : 16th जूनियर (under 17)नेशनल रॉल बॉल का आयोजन कुरनूल,आंध्र प्रदेश में आगामी 8 से 11 जनवरी को होने जा रहा है।
इस प्रतियोगिता में वेस्ट सिंहभूम रोल बॉल से बालक वर्ग में प्रियांश बंसल सुपुत्र अशोक पाड़िया/स्नेहा पाड़िया एवं बालिका वर्ग से रिमझिम अग्रवाल सुपुत्री बसंत अग्रवाल/सुधा अग्रवाल,झारखंड की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे एवं वेस्ट सिंहभूम रोल बॉल के ही पूर्व खिलाड़ी ,पुण्यक सराफ सुपुत्र कुणाल सराफ/शालिनी सराफ, उड़ीसा की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।
UNDER 11 की नेशनल टीम में वेस्ट सिंहभूम रोल बॉल से आशी प्रिया सुपुत्री सामंत कुमार/चांदनी वर्मा का चयन हुआ है ,इसका आयोजन 18 से 21 जनवरी को गुवाहाटी , आसाम में होने जा रहा है।
वेस्ट सिंहभूम रोल बॉल एसोसिएशन की अध्यक्ष शालिनी सराफ ने कहां की यह काफी हर्ष का विषय है कि 2 साल पुराने इस केंद्र से चाईबासा के खिलाड़ी शहर एवं झारखंड प्रदेश का नाम पूरे देश में फैला रहे है।
एसोसिएशन के संरक्षक मुकुंद रूंगटा ने सभी खिलाड़ियों को आशीर्वचन देते हुए कहां की जीत हासिल कर हम सभी का मान बढ़ाए।
केंद्र के प्रशिक्षक मुकेश कुमार मुखी के अथक प्रयास से ही चाईबासा शहर से इस खेल से नई प्रतिभाएं राज्य एवं देश में अपनी चमक बिखेर रही है।
Chaibasa Roll Ball National Championship 2025 : 16th जूनियर (under 17)नेशनल रॉल बॉल का आयोजन 8 से
Leave a review
Leave a review