Chandil News :- चांडिल अनुमंडल बार एसोशियन द्वारा बार भवन में मंगलवार को अधिवक्ता दिवस मनाया गया।जिसमें भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद के जन्म दिवस पर उनका चित्र पर माल्यापर्ण कर अधिवक्ता दिवस का कार्यक्रम शुभारम्भ किया गया।वही कार्यक्रम का अध्यक्षता बद्री प्रसाद साहू किए एवं संचालन देवशीष कुंडू तथा महेन्द्र कुमार महतो ने किया।अधिवक्ता दिवस के अवसर पर सभी अधिवक्ताओं को डायरी भेंट किया गया।वही समाजसेवी ललित महतो के द्वारा सभी अधिवक्ताओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।मौके पर देवशीष कुंडू, बद्री प्रसाद साहू,महेन्द्र कुमार महतो,शिवेश्वर महतो,एस के साहा,ए कुमार,डी महतो,बी सी मंडल,के के सिंह,के के स्वांसी आदि अधिवक्ता उपस्थित थे।
Chandil News : चांडिल में मनाया गया अधिवक्ता दिवस
SHEKHAR SUMAN - EDITOR
Leave a Comment