सरायकेला : नगर पंचायत के वार्ड नंबर 1, जेल रोड स्थित डैफोडिल किड्स इंग्लिश मीडियम स्कूल (Daffodil Kids English Medium School) में आज प्रश्नोत्तरी क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मनोज चौधरी और श्री आर० सेन० गुप्ता उपस्थित थे। साथ ही, बड़ी संख्या में अभिभावक भी बच्चों का उत्साहवर्धन करने के लिए मौजूद रहे। क्विज़ प्रतियोगिता में कक्षा चौथी और पांचवीं के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के परिणाम में कक्षा पांच से प्रथम स्थान विराज नंदा और वर्षा बराट, द्वितीय स्थान अंशराज कवि और शिवम साव, तृतीय स्थान प्रिया सतपथि और ओम पटनायक को मिला जबकि कक्षा चार से प्रथम स्थान अंकित पटनायक, दिव्यांगजना मोहंती और पियूष नाग मोदक, द्वितीय स्थान रितेश महतो, इशांत राउत और एकता महतो, तृतीय स्थान निशा पडिहारी, रोहन रजक और रोहन सिंह मोदक को मिला। वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोज चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि क्विज़ बच्चों की बुद्धि और ज्ञान को बढ़ाने का सबसे प्रभावी तरीका है।
उन्होंने कार्यक्रम को निष्पक्ष और शानदार ढंग से आयोजित करने के लिए स्कूल की प्रिंसिपल निर्मला त्रिपाठी और पूरी टीम की सराहना की। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि ऐसे कार्यक्रम सभी विद्यालयों में प्राथमिकता से आयोजित किए जाने चाहिए। विद्यालय प्रबंधन ने मुख्य अतिथि मनोज कुमार चौधरी और आर० सेनगुप्ता का विशेष आभार व्यक्त किया, जिन्होंने अपने व्यस्त समय से इस आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया। कार्यक्रम ने न केवल बच्चों के बीच प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा दिया, बल्कि उनके बौद्धिक विकास के लिए एक सकारात्मक मंच भी प्रदान किया।