जमशेदपुर। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय, बासाटोन्टो में संविधान दिवस (Constitution Day) के अवसर पर संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर जी को श्रद्धा-सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने संविधान का पालन और सम्मान करने की शपथ भी ली।
कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री प्रताप कटियार, नगर अध्यक्ष नीरज पांडे, पवन शर्मा, द्वारिका शर्मा, रोहित दास, नितिन विश्वकर्मा, सुदामा हाईबुरू, सावन भुईया, राम टोप्पो, और महेश प्रजापति सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने बाबा साहब के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनके द्वारा रचित संविधान देश की एकता और अखंडता का आधार है। उन्होंने सामाजिक न्याय और समानता के सिद्धांतों को स्थापित कर एक सशक्त भारत की नींव रखी।
इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब के आदर्शों का अनुसरण करने और संविधान की मर्यादा बनाए रखने का संकल्प लिया।