Doranda Ranchi Ambedkar Tribute : आज देश रतन बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर डोरंडा रांची स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर झारखंडी सूचना अधिकार मंच एवं आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच के संयुक्त तत्वावधान मे केंद्रीय अध्यक्ष विजय शंकर नायक एवं आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच केन्द्रीय अध्यक्ष राजु महतो के संयुक्त नेतृत्व मे माल्यार्पण किया गया ।
माल्यार्पण करने के पश्चात झारखंडी सूचना अधिकार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष सह आदिवासी मूलावासी जनाधिकार मंच के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक प्रत्याशी विजय शंकर नायक ने आज बाबा साहब अंबेडकर के 134 वीं जन्मदिन अवसर पर बाबा साहब अंबेडकर को माल्यार्पण कर डा0 आम्बेडकर चौक माल्यार्पण कर कही । इन्होने आगे कहा कि भाजपा के लोग संविधान बदलने की बात कहती है उनके गृह मन्त्री अमीत शाह ने अम्बेडकर को अपमानित किया दुसरी ओर कांग्रेस के लोगो ने बाबा साहब को संविधान सभा मे जाने से रोकने के लिए उनके नेता कहते थे कि बाबा साहब के लिए सभी दरवाजा तो बदं रहेगा ही उनके लिए खिडकी भी बंद किया जाएगा ताकि बाबा साहब को संविधान सभा मे जाने से वंचित किया जा सके , भारत रत्न से वंचित किया ऐ से अम्बेडकर विरोध पार्टीयो मल्यार्पण करने का नैतिक अधिकार नही है ।इस अवसर पर आदिवासी मूलवासी जन अधिकार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष श्री राजू महतो ने कहा कि बाबा साहब के सपनो को पुरा करने के लिए हमलोग सदैव उनके दिखाए गए मार्ग मे चलने का कार्य करेगें ।माल्यार्पण करने वालो मे सर्वश्री इकबाल हसन, अजय नाग, मंटु राम गोपाल महतो, विनीता खलखो, एरन कश्यप एवं गणेश रवि समेत झारखंडी सूचना अधिकार मंच एवं आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच के अन्य कार्यकर्तशा शामिल हुए।