Ichagarh MLA Sabita Mahato road construction demand : ईचागढ़ के विधायक सविता महतो नें ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न सड़क निर्माण के मांग को लेकर शुक्रवार को झारखंड विधानसभा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मांग पत्र सौंपा।
मांग पत्र में उन्होंने रांगामाटी टीकर भाया मिलनचौक 19 किमी सड़क को फोर लेन निर्माण करने, चांडिल प्रखंड के डोबो फुटबॉल मैदान से पारडीह काली मंदिर 8 किमी सड़क का निर्माण करने, कांड्रा चांडिल गोलचक्कर से गिद्धिबेड़ा तक 6.3 किमी सड़क का निर्माण करने व कांड्रा खुंटी ईचागढ़ पथ 8.9 किमी सड़क का निर्माण का मांग किया। मुख्यमंत्री ने विधायक को आश्वासन दिया कि जल्द ही सभी सड़को का निर्माण कराया जाएगा। उक्त बात की जानकारी विधायक के आप्त सचिव काबलु महतो महतो नें दी।