Ichagarh Road Accident – थाना क्षेत्र के रूगड़ी गांव के पास सिल्ली रांगामाटी सड़क पर गुरुवार की शाम करीब 6 बजे सिल्ली की ओर से अपना बाइक पर पत्नी के साथ अपना घर तमाड़ थाना क्षेत्र के रांका जाने के समय अनियंत्रित होकर एक पेड़ से बाइक टकराने से मौके पर गुरुपद स्वांसी,उम्र 35 वर्ष की मौत हो गई।वहीं पत्नी सुरक्षित बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुपद स्वांसी किसी कार्य हेतु तिरुलडीह थाना क्षेत्र के पॉयलोंग गांव से अपनी पत्नी संग अपना घर लौट रहा था,जहां अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने से उसकी मौत हो गई। सुचना मिलते ही ईचागढ़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व लाश को अपने कब्जे में लेकर थाना पहुंचे।थाना प्रभारी बिक्रम आदित्य पांडे ने बताया कि लाश का शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा।वही घटना स्थल पर पहुंचे आजसू नेता गुरुचरण महतो ने बताया कि एम्बुलेंस यदि समय पर पहुँचता तो गुरुपद स्वांसी का जान बच सकता था।