चक्रधरपुर : Madhusudan Public School Chakradharpur में एक्टिव लर्निंग विषय पर पांचवा इन हाउस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य के. नागराजू, उप प्राचार्या आरती कोड़वार, विद्यालय प्रशिक्षण के नोडल समन्वयक (एस.टी.एन.सी.) दिनेश कुमार चक्रवर्ती एवं रिसोर्स पर्सन रंजन गोराई, एम सुनीता के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस कार्यक्रम में रिसोर्स पर्सन के परिचयात्मक भाषण विद्यालय की शिक्षिका पायल सालूजा के द्वारा दी गई। कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियों को रिसोर्स पर्सन द्वारा प्रशिक्षण दिया गया कि एक्टिव लर्निंग विषय को बच्चों के समक्ष किस प्रकार प्रस्तुत किया जाए ताकि उनके अधिगम प्रक्रिया में सहजता हो। रिसोर्स पर्सन के द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को 13 समूह में बांटकर विषय- वस्तु को अति सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया गया।

जिसमें प्रशिक्षणार्थियों ने सत्र को उत्साहपूर्वक पूरा किया। सत्र के अंत में विद्यालय के प्राचार्य एवं उप प्राचार्या द्वारा रिसोर्स पर्सन रंजन गोराई, एम सुनीता को उपहार देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय की शिक्षिका जानकी के द्वारा प्राचार्य के. नागराजू , प्राचार्या आरती कोड़वार, एस. टी. एन. सी. दिनेश कुमार चक्रवर्ती, रिसोर्स पर्सन रंजन गोराई, एम सुनीता सहित सभी प्रशिक्षणार्थियों को धन्यवाद दिया गया। मंच का संचालन विद्यालय के शिक्षक तुलसी नायक ने किया।