Rani Shakti Temple Pran Pratistha (Jagdish Sao) : सरायकेला के लहरी टोला स्थित नवनिर्मित श्री राणी शक्ति मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का रविवार को पूर्णाहुति एवं महामंगल पाठ के साथ समापन किया गया। इसकी शुरुआत प्रातः देव पूजन से की गई। जिसके बाद महान्यास एवं नेत्र उनमिलन की धार्मिक अनुष्ठान किए गए।
इसके पश्चात मुहूर्त वार देव प्रतिष्ठा, नामकरण एवं संस्कार अनुष्ठानों का आयोजन किया गया। दोपहर के समय से पूर्णाहुति एवं भोग आरती के धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराए गए। इस दौरान श्री राणी शक्ति दादी धाम में दादी की रसोई में तैयार महाप्रसाद का वितरण भक्तों के बीच किया गया। भजन गायिका स्वाति अग्रवाल द्वारा महामंगल पाठ किया गया।

जिसे सुनते हुए उपस्थित भक्त भाव विभोर बने रहे। आयोजक श्री राणी सती मंदिर ट्रस्ट सरायकेला द्वारा बताया गया कि श्री राणी शक्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह सभी धार्मिक अनुष्ठानों के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है।