Congress Reaction on Pahalgam Terror Attack (प्रकाश कुमार गुप्ता) : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस पार्टी ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए इसे मानवता पर हमला करार दिया है। गुरुवार को कांग्रेस भवन, चाईबासा में आयोजित एक आपात बैठक में जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने घटना की निंदा की और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की।
कांग्रेस ने उठाई सख्त कार्रवाई की मांग
बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास ने कहा, “इस प्रकार का कायरतापूर्ण आतंकवादी हमला मानवता पर कलंक है। निर्दोष और निहत्थे नागरिकों की हत्या करने वाले आतंकवादी किसी भी सभ्य समाज में इंसान की श्रेणी में नहीं आते। यह घटना केवल एक राज्य या क्षेत्र की नहीं, बल्कि पूरे देश की अस्मिता पर हमला है।”
उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर इस हमले में सीमा पार से मिलीभगत की पुष्टि होती है, तो प्रधानमंत्री को 56 इंच के सीने का साहस दिखाते हुए ठोस जवाब देना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि आतंकवादियों का कोई धर्म या जाति नहीं होता, लेकिन जब ऐसे मामलों को राजनीतिक मोड़ देने की कोशिश होती है, तो देश की सुरक्षा पर सीधा आघात होता है।
आतंकी नेटवर्क को जमींदोज करने की जरूरत : त्रिशानु राय
जिला कांग्रेस प्रवक्ता त्रिशानु राय ने कहा कि पार्टी हर संकट की घड़ी में देश और नागरिकों के साथ खड़ी रही है। उन्होंने कहा, “चाहे आतंकी किसी भी धर्म का लबादा ओढ़ें, उन पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। पूरे आतंकी नेटवर्क को ध्वस्त किया जाए और उनके सरगनाओं को मिट्टी में मिला दिया जाए। यदि इस घटना में सीमा पार की भूमिका सामने आती है, तो वहां जाकर भी कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटना चाहिए।”
“सरकार को दिखानी होगी लाल आंखें” : युवा कांग्रेस
युवा कांग्रेस जिला महासचिव पूर्ण चंद्र कायम ने कहा कि देश में सरकारें आती-जाती रहती हैं, लेकिन सत्ता में बैठे लोगों की यह नैतिक और संवैधानिक जिम्मेदारी है कि वे आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ें। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके पुराने वक्तव्यों की याद दिलाते हुए कहा, “अब वह वक्त है जब 56 इंच के सीने का असली मतलब देश को दिखाना चाहिए। सीमाओं पर नजर उठाने वालों को लाल आंखें दिखानी होंगी। कांग्रेस देशवासियों की सुरक्षा के लिए हमेशा सरकार से जवाबदेही मांगती रहेगी।”
बैठक में शामिल रहे कई वरिष्ठ नेता
बैठक में कांग्रेस जिला सचिव मोहन सिंह हेम्ब्रम, नगर अध्यक्ष मोहम्मद सलीम, प्रखंड अध्यक्ष सकारी दोंगो, ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष हरिचरण कुम्हार, सुभाष राम तुरी, जोसेफ केसरिया सहित कई अन्य नेता उपस्थित थे। सभी ने इस आतंकवादी घटना की एक स्वर में निंदा करते हुए आतंकवाद के खिलाफ राष्ट्रव्यापी एकता और संकल्प की जरूरत पर बल दिया।