India Budget 2025 Analysis : केंद्रीय बजट में झारखंड, बिहार को विशेष पैकेज देने की उम्मीद थी, लेकिन झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की युवा नेता सिमरन भाटिया ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य को पैकेज की जगह सिर्फ “झुनझुना” दिया गया है।
बजट में झारखंड को मिला क्या?
बातचीत में सिमरन भाटिया ने AKM NEWS से कहा कि इस बजट में शिक्षा, ग्रामीण विकास और मनरेगा जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं के फंड में कटौती कर दी गई है, जो सरकार की “विकसित भारत” योजना पर सवाल खड़े करता है।
उन्होंने कहा, “सरकार ने 12 लाख तक की आय को कर-मुक्त किया, लेकिन उसी व्यक्ति को जीएसटी के जरिए पैसे चुकाने होंगे। जितना टैक्स माफ किया, उससे दोगुना राशि जनता को अन्य तरीकों से चुकानी पड़ेगी। शिक्षा बजट घटाकर विकसित भारत की बात करना एक छलावा है।”