Navodaya Sangh Saraswati Puja 2025 (Jagdish Sao) : विद्या एवं बुद्धि की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती के वार्षिक पूजन उत्सव के अवसर पर सरायकेला के मानिक बाजार स्थित नवोदय संघ द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी परंपरागत 6 दिवसीय मां सरस्वती के पूजा महोत्सव का शुभारंभ किया गया। इसके तहत विधिवत मंत्रोच्चार के बीच माता सरस्वती का आह्वान करते हुए भक्तों की उपस्थिति में पूजा अर्चना की गई।

इस दौरान भव्य पुष्पांजलि एवं आरती का आयोजन किया गया। आयोजक कमेटी के अध्यक्ष विल्सन लेयांगी, सचिव जनार्दन पड़िहारी, कोषाध्यक्ष सोनाराम केराई एवं शिक्षक अशोक लेयांगी ने बताया कि छह दिवसीय वार्षिक पूजन उत्सव के दौरान प्रत्येक दिन माता की विशेष पूजा अर्चना के साथ-साथ सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता, छपल-छपल नृत्य, क्विज एवं नृत्य प्रतियोगिता, हातु मांगे एवं रावण दहन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। आगामी 7 फरवरी को कलश एवं प्रतिमा विसर्जन के साथ पूजन उत्सव का समापन किया जाएगा।