Saraikela Road Accident : गलत ड्राइविंग को लेकर सरायकेला सदर अस्पताल के ठीक सामने रविवार की शाम एक स्कूटी और दो बाइक की भिडंत हो गई। जिसमें अस्पताल में भर्ती अपने परिजन को देखने आ रही सरायकेला के कदमडीहा निवासी दमयंती महतो सहित आयुष्मान भारत के एजेंट के रूप में कार्य कर रहे बुजुर्ग सरायकेला के भंडारीसाई निवासी राजाराम महतो और बाइक चालक युवक सरायकेला का जोरडीहा निवासी रविंद्र महतो घायल हो गए। टक्कर इतनी जोरदार रही कि जिसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग और सदर अस्पताल कर्मी भी रोड पर पहुंच गए। और घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले आये।
जहां उनका इलाज जारी है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जोरडीहा निवासी रविंद्र महतो अपने बाइक से वापस घर की ओर जा रहा था। इसी क्रम में सामने से सदर अस्पताल के लिए आ रहे कदमडीहा निवासी दमयंती महतो की स्कूटी की टक्कर बाइक से हो गई। इसी क्रम में काम से वापस घर लौट रहे भंडारीसाई निवासी राजाराम महतो के बाइक की टक्कर भी हो गई। जिसमें तीनों ही घायल हो गए। चिकित्सकों के अनुसार तीनों को हल्की चोटें आई है। जिसका इलाज किया जा रहा है।